-कड़ी धूप में लगाया दमखम
-४७०१ कर्मचारियों की होगी भर्ती
-पहले दिन १५ प्रतिशत अभ्यर्थी सफल
हुबली. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के रेलवे भर्ती सेल की ओर से डी ग्रुप के लिए आयोजित भर्ती के लिए सोमवार को युवाओं ने हुबली में रेलवे ग्राउण्ड में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में दौड़ लगाई। हुबली के अलावा बेंगलूरु व मैसूर मंडल में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। रेलवे की ओर से वर्ष २००७ में जारी रोजगार संख्या ०१/२००७ के लिए उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। गौरतलब है कि वर्ष 200७ में शुरू की गई 4701 डी श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया स्थानीय विरोध के चलते बंद करनी पड़ी थी। इसमें ३ लाख ६० हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
दौड़ पर रही कैमरे की नजर
भर्ती प्रक्रिया में पूर्णतया पारदर्शिता बरतने के चलते रेलवे ग्राउण्ड में चार कैमरे लगाए गए जिनमें सभी उम्मीदवारों की दौड़ की वीडियोग्राफी की गई। पीईटी उत्तीर्ण ये अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा के पात्र होंगे। डी श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने स्थानीय भाषाओं को भी शामिल किया है। स्थानीय अभ्यर्थी कन्नड़ भाषा में भी लिखित परीक्षा दे सकते हैं। अन्य उम्मीदवारों के लिए हिन्दी,अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं के विकल्प दिए गए हैं।
ग्राउण्ड पर कड़ा बंदोबस्त
भर्ती में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने के चलते रेलवे की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। ग्राउण्ड के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपनी बारी का इंतजार कर रहेथे। वहां बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेलवे पुलिस व कर्नाटक पुलिस के जवान तैनात थे। भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। उम्मीदवारों के लिए मैदान में पेयजल की व्यवस्था की गई थी। तेज धूप के बावजूद नौकरी पाने की ललक में युवाओं ने परीक्षा में पास होने के लिए पूरा दमखम लगाया।
आवेदन की तिथि बढ़ाई
गौरतलब है कि रेलवे की ओर से इन पदों के अलावा डी श्रेणी में 3007 कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। जिसमें उम्मीदवार की योग्यता दसवीं या फिर आईटीआई निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन सौंपने की अंतिम तिथि 22 फरवरी से बढ़ाकर 22 मार्च तक की गई है। पहले इस भर्ती में शारीरिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा होनी थी परन्तु रेलवे बोर्ड के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 3007 कर्मचारियों की भर्ती में पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।
पारदर्शिता से होगा काम
सुबह सात बजे शुरू हुई दौड़ के प्रत्येक बेच में ४० अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया। हालांकि दोपहर बाद यह संख्या बढ़ाकर पचास कर दी गई। सोमवार को ३९ दौर में शामिल लगभग १६८७ उम्मीदवारों में से २३९ उम्मीदवारों का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
-सुनील ज्योति, दपरे के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (भर्ती)
करवे ने किया प्रदर्शन
रेलवे भर्ती में कन्नडिग़ाओं को अधिक प्राथमिकता देने का आग्रह कर कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर दपरे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। हुबली में रेलवे मैदान में सोमवार से डी श्रेणी पद की नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा शुरू हुई है। प्रदर्शनकारियों ने इसमें कन्नडिग़ाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। राज्य से की जा रही रेलवे विभाग के सभी पदों पर कन्नडिग़ाओं को नियुक्ति करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
मेरे बारे में
- Dharmendra Gaur
- Nagaur, Rajasthan, India
- नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें