मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Nagaur, Rajasthan, India
नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....

मार्च 20, 2010

यात्री सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह

मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति बैठक संपन्न

हुबली, २० मार्च। हुबली मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की शुक्रवार को मंडल प्रबंधक आदेश शर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बागलकोट का प्रतिनधित्व कर रहे सतिति सदस्य दामोदर दास आर राठी ने गाड़ी संख्या १४२३/१४२४ सोलापुर-गदग सोलापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का हुबली तक विस्तार करने,गाड़ी संख्या ३५३/३५४ धारवाड़-गदग-धारवाड़ सवारी गाड़ी का विस्तार सोलापुर तक करने,हाल ही रेलवे बजट में घोषित गाड़ी संख्या ३४२ बागलकोट-सोलापुर का गदग से समय बदलने,अलमाती,बादामी व होले अलूर स्टशनों पर फुट ऑवर ब्रिज व अलमाती स्टेशन पर अंडर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया। बेल्लारी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के एस. ब्रहमैया ने हुबली-गुंतकल के बीच इंटरसिटी हुबली-बेंगलूरु वाया गदग, होसपेट, बेल्लारी के बीच इंटरसिटी चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने चेन्नई-मुम्बई के बीच वाया गुंतकल,बेल्लारी,होसपेट, गदग, बीजापुर व सोलापुर गाड़ी चलाने का सुझाव दिया। हुबली के कांतिलाल बोहरा ने स्टेशन पर कुलियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। बैठक में समिति सदस्य अर्जुन शिरके,राजेन्द्र कुमार हरकुनी,भरत मुंडोदी, वी.बी. देसाई,डी.एस.गुड्डोदगी,देवानंद एस.एन भंडारी,फिलिप वल्ड्रेस,जी.एस. मोराजकर, श्रीकांत एस.गुरेड्डी,भंवर लाल डी जैन,दामोदर दास राठी,एस. ब्रहमैया,कांतिलाल बोहरा,एस.श्रीनिवास,प्रवीण कमलानी व माधुरी कुलकर्णी आदि के सुझाव सुनने के बाद अपने स्तर पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सुझावों को रेलवे बोर्ड में भेजा जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने समिति सदस्य दामोदर दास राठी को जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य चुना। डीआरयूसीसी सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विनायक नायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में मंडल के केन्द्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ए.हरिहरन,अपर मंडल प्रबंधक प्रेमचंद,वरिष्ठ मंंडल अभियंता समन्वय विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार पाटके,वरिष्ठ मंडल सिग्रल व टैलिकॉम अभियंता भोलेन्द्र सिंह,वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक अभियंता श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, मंडल मैकेनिकल अभियंता(पावर),एस.के.गिरी, मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक एच.हनुमंतप्पा व रेलवे सुरक्षा बल हुबली मंडल के इंस्पेक्टर एन.एफ कटाबू आदि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: