हुबली, 9 मई। शहर में शाम साढ़े चार से पांच बजे तक चली तेज हवा व बारिश के कारण कई जगहों में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं तो वहीं कच्चे व खपरेल वाले घरों की छत की सीटें उड़ गई हैं। शक्ति नगर में एक कार पर पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हुई है। विकास नगर होसूर क्रास में दुपहिया वाहन पर, हेग्गेरी में एक आटो रिक्शा पर, कारवार रोड में एक आटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से आटो रिक्शा व दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। मूरुसाविरमठ में दो पेड़ गिरे हैं तो वहीं हेग्गेरी में तेज हवा के चलते तीन-चार घरों के छतों की सीटें उड़ गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें