मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Nagaur, Rajasthan, India
नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....

जून 18, 2010

दपरे ने अस्थाई ठहराव की अवधि बढ़ाई

दिसम्बर तक रूकेंगी गाडिय़ां
हुबली,
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने हुबली-धारवाड़,अण्णिगेरी, होलेआलूर, गुलेदगुड्डा रोड, आलमट्टी, बसवन भागेवाडी रोड, भानापुर, कोप्पल, तोरणगल्लु, अलनावर आदि स्टेशनों के अस्थाई ठहराव की अवधि 1 जलाई से 31 दिसम्बर तक बढाई है। इसके तहत ट्रेन संख्या 2629/2630 यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस के धारवाड़ टहराव की अवधि 1 जुलाई से 31 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 8047/4088 हावरा-वास्को-हावरा अमरावती एक्सप्रेस के धारवाड़, तोरणगल्लु ठहराव, ट्रेन संख्या 6531/6532 अजमेर-यशवंतपुर-अजमेर एक्सप्रेस का कोप्पल, ट्रेन संख्या 6533/6534 जोधपुर-यशवंतपुर-जोधपुर एक्सप्रेस का कोप्पल, ट्रेन संख्या 6535/6536 यशवंतपुर-सोलापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का अण्णिगेरी, होलेआलूर, गुलेदगुड्डा रोड, आलमट्टी व बसवनभागेवाड़ी, ट्रेन संख्या 6535-ए/6 536-ए यशवंतपुर-बीजापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के राणेबेन्नूर, हावेरी, अण्णिगेरी, होलेआलूर, गुलेदगुड्डा रोड, आलमट्टी, व बसवनभागेवाड़ी, ट्रेन संख्या 7307/7308 यशवंतपुर-बागलकोट-यशवंतपुर एक्सप्रेस के गौरिबिदनूुर, आलमट्टी व बसवनभागेवाड़ी रोड, ट्रेन संख्या 7415/7416 कोल्हापुर-हैदराबाद/तिरुपति-कोल्हापुर हरिप्रिया एक्सप्रेस का अलनावर, ट्रेन संख्या 6591/6592 हुबली-बेंगलूरु-हुबली हम्पी एक्सप्रेस के भानापुर, ट्रेन संख्या 6232/6231 मैसूर-मइलादुथुरई-मैसूर एक्सप्रेस के कालमेलारम, केंगेरी, ट्रेन संख्या 6732/6731 मैसूर-तूतीकोरिन-मैसूर एक्सप्रेस के करमेलारम, ट्रेन संख्या 2027/2028 चेन्नई सेंट्रल-बेंगलूरु-चेन्नई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस के बेंगलूरु कंटोनमेंट, ट्रेन संख्या 8463/8 464 भुवबनेश्वर-बेंगलूरु-भुबनेश्वर प्रशांती एक्सप्रेस का गौरिबिदनूर, ट्रेन संख्या 6 201/6 201 बेंगलूरु-शिमोग्गा टाउन-बेंगलूरु का तिपटूर, ट्रेन संख्या 6517/6518 यशवंतपुर-केन्नोरे-यशवंतपुर का केंगेरी, ट्रेन संख्या 6527/6528 यशवंतपुर-केन्नोरे-यशवंतपुर का बानसवाडी व कोरमेलरम, ट्रेन संख्या 2677/2678 बेंगलूरु-एर्नाकुलम -बेंगलूरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोरमेलरम, ट्रेन संख्या 7209/7210 बेंगलूरु-काकीनाडा टाउन-बेंगलूरु के मालुर, ट्रेन संख्या 213/214 मैसूर-तिरुपति-मैसूर पैसेंजर के ट्याकल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव बढाया गया है।
कर्नाटक एक्सप्रेस में जुड़ेंगे एसी डिब्बे
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो गाडिय़ों में अतिरिक्त वातानुकूलित कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। दपरे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या २६२७/२६२८ बेंंगलूरु-नई दिल्ली-बेंगलूरु कर्नाटक एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या २६५८/२६५७ बेंगलूरु सिटी-चेन्नई-बेंगलूरु सिटी मेल में एक-एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे जोड़े जाएंगे। यह सुविधा २४ जून से उपलब्ध रहेगी। नए डिब्बे जोडऩे के बाद गाड़ी संख्या २६२७/२६२८ बेंंगलूरु-नई दिल्ली-बेंगलूरु कर्नाटक एक्सप्रेस में अब २४ के स्थान पर कुल २५ व गाड़ी संख्या २६५८/२६५७ बेंगलूरु सिटी-चेन्नई-बेंगलूरु सिटी मेल में २३ के स्थान पर २४ डिब्बे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: