-सी व डी ग्रुप कर्मचारियों को देगा प्रशिक्षण
हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक कुलदीप चतुर्वेदी ने धारवाड़ में दपरे के नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र एमडीटीसी का उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर किया। हुबली मंडल रेल प्रबंधक आदेश शर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर डी.के. शेरॉफ, मुख्य विद्युत अभियंता वी.के.टेम्पे, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस लक्ष्मी नारायण,मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस.सी.सिन्हा, मुख्य ट्रैक इंजीनियर वी.के. अग्रवाल,उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सुनील कुमार ज्योति और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), हुबली के विपिन कुमार उपस्थित थे। इस नव बहु उद्देश्यीय प्रशिक्षण केन्द्र को मंडल समन्वित ट्रेनिंग स्कूल के रूप में भी जाना जाएगा। धारवाड़ में स्थित रेलवे की 23 एकड़ जमीन पर 3 करोड़ की लागत से बनाए गए इस दो मंजिला केन्द्र में ग्रुप सी और डी कर्मचारियों (तकनीकी) को इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूर संचार, मैकेनिकल(कैरिज एण्ड वैगन),आवागमन और वाणिज्यिक, इलेक्ट्रिकल शाखाओं आदि पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैरिज एवं वैगन कक्ष में विभिन्न मॉडल,उपकरण, पहिया दोष, गेज और पहिया दोषों की व्याख्या, यात्री आपातकालीन अलार्म प्रणाली के मॉडल आदि के बारे में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
कुलदीप चतुर्वेदी ने दपरे के सभी अधिकारियों के साथ कमरा, मॉडल कक्ष, छात्रावास और सभागार हॉल का निरीक्षण किया। चतुर्वेदी ने एक विशाल क्षेत्र में गु्रप सी और डी कर्मचारियों के लिए इस तरह के एक सुंदर नए प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करने पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के इंजीनियरिंग के अधिकारियों की टीम को बधाई दी। महाप्रबंधक के सचिव एस.के गुप्ता,उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सुनील कुमार ज्योति,वरिष्ठमंडल इंजीनियर (समन्वय) विपिन कुमार,मंडल अभियंता (केन्द्रीय) रविकांत,वरिष्ठ मंडलकार्मिक अधिकारी तिमोती टी.गोन्मई,वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू) उमेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (विद्युत)इन्द्रजीत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विनायक वी नायक, मंडल वरिष्ठ परिचालन अधिकारी अनिल कुमार,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती अमृता दर्पण जैन,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव,सीनियर डिवीजनल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर भोलेन्द्र सिंह, मंडल सुरक्षा अधिकारी ए.एन.मुत्तालिक, मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर घनश्याम वर्मा, सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर शान्वी, सहायक सुरक्षा आयुक्त आर सुन्दरराज और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मेरे बारे में
- Dharmendra Gaur
- Nagaur, Rajasthan, India
- नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें