मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Nagaur, Rajasthan, India
नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....

जुलाई 09, 2010

- रख रखाव के चलते बंद रहेगी आरक्षण प्रणाली

नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द
हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे के सभी मंडलों में रख-रखाव के चलते यात्री आरक्षण सिस्टम (पीआरएस) ११ जुलाई रविवार १०.३० बजे से १२ जुलाई सोमवार को ०४.०० बजे तक बंद रहेगा। दमरे की ओर से जारी विज्ञप्ति से यहां मिली जानकारी के अनुसार रख-रखाव के चलते दक्षिण मध्य रेलवे के कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्रों में पीआरएस, रोजाना आरक्षण,पैसेंजर ऑपरेटेड इन्क्वायरी सिस्टम (पीओइटी) के जरिए पूछताछ, व इंटर एक्टिव वॉयस रेस्पांस (आईवीआरएस) काम नहीं करेगा। दमरे ने नांदेड़ से शनिवार को ०९.३० बजे अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या २७१५ नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके समानान्तर अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या २७१६ अमृतसर-नांदेड के विलंब से चलने के कारण इस छोर से इस गाड़ी को रद्द किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: