हुबली
दक्षिण पश्चिम रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुबली मंडल स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय तीसरी अंतर मंडलीय रेलवे गोल्फ चेम्पियनशिप का आयोजन क्लब रोड स्थित रेल गोल्फ क्लब में किय गया। दपरे के महाप्रबंधक कुलदीप चतुर्वेदी ने हुबली मंडल प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने टूर्नामेंट विजेता मुख्यालय टीम व उप विजेता हुबली मंडल टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि बेंगलूरु व मैसूर मंडल ने खिलाडिय़ों के अभाव में इस टूर्नामेंट में शिरकत नहीं की है। दक्षिण पश्चिम रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन प्रबंधकों ने खिलाडिय़ों की संख्या छह से घटाकर दोनों समूहों में चार-चार की है। उन्होंने कहा कि आगामी आयोजन में कार्यशाला,बेंगलूरु व मैसूर मंडल को भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमि का निभाने पर धारवाड़ के उद्योगपति एस.बिदासरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही चतुर्वेदी ने मंडल प्रबंधक पी.के.मिश्रा व उनकी टीम की बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए सराहना की। हुबली मंडल स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव पी.आर.एस रमण ने आगंतुकों का स्वागत किया। दपरे के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें