मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Nagaur, Rajasthan, India
नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....

जनवरी 04, 2011

कैलेण्डर का विमोचन

विमोचन
हुबली में दपरे महाप्रबंधक कार्यालय में नए साल के कैलेण्डर का विमोचन करते दपरे महाप्रबंधक कुलदीप चतुर्वेदी, अतिरिक्त महाप्रबंधक पी.समीर बाशा व अन्य।


हुबली में दपरे महाप्रबंधक कार्यालय में नए साल के टेबल कैलेण्डर का विमोचन करते दपरे महाप्रबंधक कुलदीप चतुर्वेदी, अतिरिक्त महाप्रबंधक पी.समीर बाशा व अन्य।

हुबली में दपरे महाप्रबंधक कार्यालय में नए साल की डायरी का विमोचन करते दपरे महाप्रबंधक कुलदीप चतुर्वेदी, अतिरिक्त महाप्रबंधक पी.समीर बाशा व अन्य।

2 टिप्‍पणियां:

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

dhrmendr ji itna abdhaa pryas or titl chhotaa sa pryas bhut na insafi he thakur. akhtar khan akela kota rajsthan

Dharmendra Gaur ने कहा…

Akhtar ji tippni ke liye sukriya.. yeh aap logon ka badadpan hai ki ese aapki prashnasah mil rahi hai chhota sa prayash hai aage badh rahe hain ek nayi ummid ke sath...