मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Nagaur, Rajasthan, India
नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....

अप्रैल 13, 2010

हुबली मंडल ने मनाया रेल सप्ताह


हुबली मंडल ने मनाया रेल सप्ताह
हुबली, १४ अप्रेल। बोरीबंदर से थाने के बीच ३४ किलोमीटर मार्ग पर देश में पहली बार १६ अप्रेल १८५३ को रेल गाड़ी चलाए जाने के उपलक्ष्य में रेलवे की ओर से हर साल मनाए जाने वाले रेल सप्ताह के अन्तर्गत दपरे के हुबली मंडल की ओर से मंगलवार को ५५वां रेल सप्ताह मनाया गया।

चालुक्या रेलवे इंस्टीट्यूट में शाम चार बजे आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंडल प्रबंधक व मुख्य अतिथि आदेश शर्मा ने मुख्य उद्बोधन में मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने रेलवे बोर्ड व दपरे की ओर से मंडल को विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए लक्ष्यों को हासिल करने में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों को शील्ड प्रदान कर व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

अतिरिक्त मंडल प्रबंधक प्रेमचंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ मंडल पर्सोनेल अधिकारी तिमोती टी. गोन्मई ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। भारत स्काउट व गाइड व रेलवे स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं: