मेरे बारे में
- Dharmendra Gaur
- Nagaur, Rajasthan, India
- नागौर जिले के छोटे से गांव भूण्डेल से अकेले ही चल पड़ा मंजिल की ओर। सफर में भले ही कोई हमसफर नहीं रहा लेकिन समय-समय पर पत्रकारिता जगत में बड़े-बुजुर्गों,जानकारों व शुभचिंतकों की दुआ व मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके मार्गदर्शन में चलते हुए तंग,संकरी गलियों व उबड़-खाबड़ रास्तों में आने वाली हर बाधा को पार कर पहुंच गया गार्डन सिटी बेंगलूरु। पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद वहां से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के साथ जुड़कर पत्रकारिता का क-क-ह-रा सीखा और वहां से पहुंच गए राजस्थान की सिरमौर राजस्थान पत्रिका में। वहां लगभग दो साल तक काम करने के बाद पत्रिका हुबली में साढ़े चार साल उप सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद अब नागौर में ....
जनवरी 23, 2010
माल परिवहन बढ़ा, आय घटी
हुबली मंडल में यात्री भार व आमदनी बढ़ी
धर्मेन्द्र गौड़
हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल ने चालू वर्ष में अप्रेल से दिसम्बर माह तक माल परिवहन ढुलाई के लक्ष्य से १.८ मिलियन टन अधिक माल का परिवहन किया। मंडल का इस अवधि में २४.२२ मिलियन टन माल परिवहन का लक्ष्य था और मंडल ने मंदी के बावजूद लक्ष्य को छूते हुए २४.६७ मिलियन टन माल की ढ़ुलाई की।
माल परिवहन बढ़ा, आय ५०० करोड़ कम : हुबली मंडल प्रबंधक आदेश शर्मा ने बताया कि मंदी के चलते मई २००९ में रेलवे में माल परिवहन में जबरदस्त कमी दर्ज की गई। माल परिवहन के लिए कंपनियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से माल परिवहन में रियायत देने का निर्णय लिया गया जिसके बाद कंपनियों ने माल ढ़ुलाई के लिए रेलवे का रुख किया। इसकी वजह से मंडल का माल ढुलाई का लक्ष्य तो पूरा हो गया लेकिन आय कम हो गई। शर्मा ने बताया कि इस अवधि ने मंडल ने २४.६७ मिलियन टन माल की ढुलाई कर २१४० करोड़ रुपए अर्जित किए। जो कि गत वर्ष से लगभग ५०० करोड़ कम है। पिछले वर्ष २५.६० मिलियन टन माल की ढ़ुलाई कर मंडल ने २६६० करोड़ रूपए अर्जित किए थे।
यात्री भार व आमदनी में इजाफा : माल परिवहन के उलट मंडल में न केवल यात्री भार में वृद्धि दर्ज की बल्कि इसकी आय भी गत वर्ष की अपेक्षा बढ़ी। उन्होंने बताया कि मंडल ने इस वर्ष अप्रेल से दिसम्बर की अवधि में १३०.५२ लाख यात्रियों से १३१.५० करोड़ रुपए कमाए। इस वर्ष बढ़े लगभग १८ लाख से अधिक यात्रियों से मंडल को १८ करोड़ रुपए अधिक की आमदनी हुई। गत वर्ष मंडल ने ११२.९७ लाख यात्रियों से ११३.९१ करोड़ रुपए अर्जित किए थे। शर्मा ने बताया कि मंडल में सिंगल रेल लाइन के बावजूद समय पर गाडिय़ों के परिचालन का ही नतीजा है कि मंडल में रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें